बलिया : सामने आई शराब सेल्समैन गोलीकांड की चौंकाने वाली सच्चाई

बलिया : सामने आई शराब सेल्समैन गोलीकांड की चौंकाने वाली सच्चाई

 


बलिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के  विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बांसडीह रोड पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 26 फरवरी 2021 को शराब सेल्समैन पर हुए हमले का अनावरण करते हुए एक अन्तरप्रान्तीय असलहा तस्कर को 02 पिस्टल .32 बोर, 01 तमंचा .12 बोर मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट खोलने की भी कार्यवाही की जायेगी। 


02 मार्च को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक असलहा तस्कर भारी मात्रा में असलहे लेकर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कही बेचने के लिए जाने वाला है। थानाध्यक्ष बांसडीह रोड मय हमराह तत्काल पिपरपाती तिराहे के पास पहुंच कर मुखिबर के इशारे पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम अभिजीत सिंह पुत्र संतोष सिंह (निवासी बघौली, थाना बांसडीह रोड, बलिया) बताया। बरामदगी के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त अभीजीत सिंह ने पूछताछ पर बताया कि वह अवैध असलहे बेचने का कारोबार करता है। 26 फरवरी 2021 को इन्ही बरामद पिस्टल में से एक पिस्टल (.32 बोर) छाता स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्स मैन पवन राजभर को देखने के लिए दिया था। पिस्टल को पवन राजभर स्वयं चेक कर रहा था, तभी गोली चल गयी और उनके हाथ में लग गयी थी। हम लोग अपने बचाव में पुलिस को प्राणघातक हमले की झूठी सूचना देकर अभियोग पंजीकृत कराये थे। बताया कि असलहा तस्करी में वह जहानाबाद (बिहार) से जेल जा चुका है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में रामसजन नागर थानाध्यक्ष बांसडीह रोड व उनि राजीव कुमार मय हमराही फोर्स शामिल रहे। 

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या