बलिया में लोमहर्षक घटना : मौत होने तक वृद्ध को पटकता रहा सांड
On




बैरिया, बलिया। खेत में काम कर लौट रहे एक वृद्घ के जान का दुश्मन क्रूर सांड बन गया। लोग सांंड को भगाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वृद्घ को मौत की नींद सुलाने के बाद ही सांड पीछे हटा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला गांव की है। गांव निवासी भिखारी गोंड़ (65) वृहस्पतिवार की शाम खेत मे काम करके लौट रहे थे। रास्ते में सांड ने उन पर हमला बोल दिया और मौत होने तक उनको पटकता रहा। उक्त घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
05 Jul 2025 22:04:06
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी...
Comments