बलिया शहर में वन-वे सिस्टम : एसपी ने की जनपदवासियों से यह अपील
On
बलिया। शहर को जाम से मुक्त कर आम जनता को राहत दिलाने के लिए पुलिस ने नगर में वन-वे व्यवस्था लागू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक विभाग ने रविवार से ही काम शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने जनपदवासियों से इस ट्रैफिक प्लान पर सहयोग की अपील भी की है।
गौरतलब हो कि शहर में जाम की समस्या पूरे दिन रहती है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा इस समस्या को लेकर काफी गंभीर है। कई दिनों तक शहर का भ्रमण करने के बाद उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की जिम्मेदारी नवागत सीओ शिव नारायण वैश्य को सौंपी।
अब इस तरह चलेंगे वाहन
-बैरिया की तरफ से आने वाले वाहन मालगोदाम, आर्य समाज तिराहा, उमाशंकर चौराहा, टाउनहाल होते हुए अस्पताल जाएंगे। वैशाली व आर्य समाज से मालगोदाम मार्ग बंद रहेगा।
-फेफना व रोडवेज की तरफ से आने वाले वाहन चित्तूपांडेय चौराहा से रेलवे स्टेशन, वैशाली तिराहा से अस्पताल जाएंगे। विशुनीपुर रोड प्रतिबंधित होगा।
-बैरिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन जो लोहापट्टी, गुदड़ी बाजार, चमन सिंह बाग जाने आने का मार्ग मालगोदाम से शनिचरी माई मंदिर रहेगा।
-अस्पताल से गुदरी बाजार, चमन सिंह बाग, ओवरब्रिज होकर वापस सिकंदरपुर, हास्पिटल से गड़वार, फेफना की ओर वापस जाने वाले वाहन विजयीपुर तिराहा, विशुनीपुर तिराहा, चित्तूपांडेय चौराहा होकर जाएंगे। बैरिया जाने वाले विशुनीपुर से सेंट्रल तिराहा, रेलवे स्टेशन होकर निकलेंगे। विशुनीपुर से ओक्डेनगंज जाने वाला मार्ग बंद रहेगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments