बलिया : अच्छा है मौका, 18 पार युवा बने मतदाता ; गांव में तैनात है बीएलओ
On
बैरिया, बलिया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन नियमावली में नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। उपजिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने बताया है कि तहसील क्षेत्र के सभी गांव में बीएलओ ड्यूटी पर लगाए गए हैं। जागरूक व जरुरतमन्द लोग उनसे फार्म प्राप्त कर निर्वाचक नियमावली के तहत अपना नाम दर्ज कराएं। विशेषकर नए महिला व पुरुष मतदाता और जिनका राशन कार्ड धारक परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड में है, किंतु निर्वाचन नियमावली के अनुसार आयु 18 वर्ष के ऊपर है। अगर उनका नाम राशन कार्ड में है और मतदाता सूची में नहीं है तो ऐसे लोगों को राशन उठान से वंचित कर दिया जाएगा। उप जिलाधिकारी ने बताया है कि निर्वाचक नियमावली के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाई जा रही है, जिसमें नए मतदाताओं को जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आवाहन करते हुए निर्वाचक नियमावली के तहत अपना नाम जोड़वाने का सुझाव दिया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments