बलिया : छत से गिरकर युवक की मौत, मचा कोहराम

बलिया : छत से गिरकर युवक की मौत, मचा कोहराम


बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी प्रभाकर पांडेय (43) पुत्र कविराज पांडेय की मौत सोमवार की रात छत से गिरकर हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रभाकर पांडेय छत पर सो रहे थे। लघुशंका के लिए रात में उठ कर छत के छज्जे पर जाते वक्त असंतुलित होकर नीचे गिर गये। आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो प्रभाकर पांडेय घायलावस्था में छटपटा रहे थे। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। 

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments