बलिया : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन, नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर से जुड़ा है मामला
On
बलिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) ने बीएसए शिवनारायण सिंह को ज्ञापन सौंपकर नवनियुक्त अध्यापकों के एरियर भुगतान व अधूरे सत्यापन को शीघ्र पूरा कराने की मांग की। जिला संयोजक राजेश सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद भी नवनियुक्त शिक्षकों का लगभग 09 माह से लंबित अवशेष वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। इस वजह से नवनियुक्त शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कोरोना महामारी और बढ़ती महंगाई के बीच नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर भुगतान करने की मांग की। नवनियुक्त शिक्षक अकीलुर्रहमान खान ने बताया कि लगभग सभी विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पूर्वांचल विश्वाविद्यालय, जौनपुर से अभी तक सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इस वजह से नवनियुक्तों को एरियर भुगतान हेतु समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर अकीलुर्रहमान खान, मृदुल पाण्डेय, नीरज उपाध्याय, पुष्पेंद्र सिंह, रामाशीष यादव, कृष्णानंद पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद कुमार सिंह, अमरेंद्र बहादुर सिंह, बृजेश राम, कविता सिंह, संजीव सिंह, प्रवीण राय, सिद्धार्थ सिंह, रोहित सिंह, उत्कर्ष सिंह, विजेंद्र पांडे, अजीत वर्मा, सर्वेश वर्मा व अखिलेश ठाकुर इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
11 Dec 2024 15:59:23
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
Comments