बलिया : वरिष्ठ मंडल प्रबंधक का दावा, घर-घर पहुंचेगी LIC, क्योंकि...
बलिया। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अमित कुमार मित्तल ने कहा कि हम ग्राहकों की सुविधा के लिए स्पेशल रिवाइवल प्लान लाए हैं। जिससे ग्राहकों का 3000 तक शुल्क माफ किया जा रहा है। बहुत ग्राहक ऐसे हैं, जो लापरवाही में अपने बीमा पालिसी को छोड़ देते हैं। उनका रिवाइवल कराना भी मुश्किल हो जाता है।ऐसे रिवाइवल पॉलिसी को हम पुनः शुरू कराने के लिए नए प्लान के साथ रिवाइवल कर रहे हैं। हम ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए प्रयासरत है।
बताया कि बीमा पॉलिसी में मोबाइल, मेल आईडी, पता व बैंक डिटेल कभी भी ऑनलाइन कराया जा सकता है। इसके लिए बहुत अधिक दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं है। कहा कि जो आर्थिक रूप से कमजोर व आशक्त परिवार हैं, उन्हें भी बीमा की जरूरत होती है। ऐसे ग्राहकों को भी माइक्रो बीमा के नाम पर हम सुविधा दे रहे हैं, जो गांव-गांव तक पहुंचे। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में हर घर में भारतीय जीवन बीमा निगम की एक पालिसी हो। इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अमित कुमार मित्तल ने बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ता एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में मुख्य जीवन बीमा सलाहकार प्रियंवद दुबे के अलावा कई लोग शामिल रहे।
Comments