बलिया : हक के लिए पंकज सिंह के नेतृत्व में व्यापक आंदोलन करेंगे शिक्षामित्र, 14 सितम्बर के धरना पर लिया यह फैसला

बलिया : हक के लिए पंकज सिंह के नेतृत्व में व्यापक आंदोलन करेंगे शिक्षामित्र, 14 सितम्बर के धरना पर लिया यह फैसला


बलिया। सम्मानजनक पगार की मांग को लेकर जिले के शिक्षा मित्र बहुत जल्द व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में शिक्षामित्रों ने इसकी रणनीति पर चर्चा की। इससे इतर 14 सितंबर को बीआरसी मुख्यालयों पर आयोजित शिक्षक संघ की ओर से धरने का समर्थन करने और उसमें सहभागिता निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने आंदोलन शंखनाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के साथ अन्याय कर रही है। करीब चार वर्षों से मात्र 10 हजार रुपये मासिक पगार पर काम लिया जा रहा है, जबकि उसी काम के लिए शिक्षकों को 50 से लेकर 80 हजार तक दिया जाता है। मात्र दस हजार में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। संगठन दर्जनों बार मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक व सांसदों से मानदेय बढ़ाने के लिए गुहार लगा चुका है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
 

शिक्षामित्रों के सामने अब आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर शिक्षामित्र व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे। सबसे पहले विधायक, सांसद, मंत्री आदि के आवास का घेराव किया जाएगा। इसके बाद जिला मुख्यालय और फिर प्रदेश मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा। श्री सिंह बताया कि इसी सप्ताह जनप्रतिनिधियों के आवास घेराव की तिथि घोषित कर दी जाएगी। 

बैठक में ये रहे मौजूद
भरत यादव, निर्भय कुशवाहा, अखिलेश पांडे, राजेश दुबे, जिला प्रवक्ता निर्भय नारायण राय, राजेश प्रजापति, शिव कुमार सिंह, मंजूर हुसैन, रमेश चौबे, राकेश कुमार पांडेय, दिलीप प्रसाद, डिंपल सिंह, रिंकू सिंह, शाहिदा परवीन, बसंती गिरी, संगीता चौहान, प्रवीणा सिंह, पीके उपाध्याय, अरविंद कुमार यादव, दिलीप सिंह, जितेंद्र ओझा, अवधेश सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, विनय कुमार दुबे, अमित चेला मिश्र, शशिभान सिंह, अमृत सिंह, लालजी वर्मा, अभिषेक पाल, मनोज कुमार शर्मा, रजनीश प्रसाद, मनीष कुमार, हरिंदर राम, मोहम्मद जहीर, दीप नारायण मिश्रा, हरेराम यादव, अजय कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद अली, आशा मिश्रा, ब्रजकिशोर तिवारी, प्रदीप कुमार, देवनाथ यादव, विनोद कुमार यादव, सरोज, अवधेश कुमार भारती, अक्षय लाल, इंदु यादव, अखिलेश पांडेय, विनोद चौबे, मोहम्मद वसीम, लल्लन वर्मा, राजीव कुमार, मनीराम, रमेश प्रसाद, रीता देवी आदि रहें।अध्यक्षता रमेश चौबे व संचालन श्याम नंदन मिश्रा मंटू ने किया।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे