बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े चार तस्कर
On
बैरिया, बलिया। उप्र बिहार सीमा पर स्थित जयप्रभा सेतु के निकट पिकप पर लादकर चार गायों को बूचड़खाने में बेचने के लिए बिहार ले जा रहे चार तस्करों को बैरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चारों पशु तस्करों पर गोवध अधिनियम व पशुक्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक राजीवकुमार मिश्र ने बताया कि मुखवीर की सूचना पर जयप्रभा सेतु के पास वाहन चेकिंग के क्रम में घेराबंदी कर पिकप को कब्जे में ले लिया गया। पशु तस्करों ने स्वीकार किया कि काफी समय से ये गोवंश की तस्करी में संलिप्त है। गिरफ्तार लोगों में दीपक कुमार यादव पिकप चालक निवासी दयाछपरा, शैलेश यादव निवासी दलपतपुर, महेश नट निवासी पैगम्बरपुर हरपुर कराह सारण बिहार व अरविंद नट निवासी दलपतपुर शामिल है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
14 Dec 2024 17:12:36
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार चट्टी के समीप शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में...
Comments