बलिया : शिक्षक दिवस पर मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज में भाषण प्रतियोगिता

बलिया : शिक्षक दिवस पर मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज में भाषण प्रतियोगिता


बलिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज में महान शिक्षाविद डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर आधारित विषय पर जूनियर व सीनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन सिंह ने पुरस्कृत किया। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा दस के छात्र ऋतिक राज ने प्रथम, कक्षा नौ के छात्र अली खान द्वितीय व कक्षा नौ के छात्र अभिनंदन कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कक्षा बारह एम के छात्र विशाल गुप्ता ने प्रथम, संदीप पाठक कक्षा ग्यारह ने द्वितीय व धन जी जायसवाल कक्षा ग्यारह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोरंजन सिंह ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने देश में उच्च शिक्षा के सुधार की बुनियाद रखी थी। देश आजाद होने के बाद विश्वविद्यालयी शिक्षा में सुधार के लिए जब 1948 में पहला विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग बना तो राधाकृष्णन जी उसके अध्यक्ष बनाए गए थे। अध्यक्ष के रूप में उनके द्वारा दिए गए सुझाव उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आज भी मील के पत्थर हैं। श्री सिंह ने कहा कि राधाकृष्णन जी एक अनुशासित शिक्षक थे और जीवन पर्यंत उन्होंने इसका पालन किया। विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रविन्द्र राय, पंकज सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सचिन सिंह, लालचंद, स्नेह प्रकाश, रामकुमार तिवारी, सौरभ राय, दिनेश यादव, रविप्रकाश, कपिल कुमार, योगेश कुमार, देव पाठक, प्रतीक श्रीवास्तव, सचिन देव सिंह,सुन्दरश्याम वर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन अभिषेक पाठक व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश सिनहा ने किया।

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video