बलिया : अपनी शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे जवान का एक्सीडेंट, मौत से मचा कोहराम

बलिया : अपनी शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे जवान का एक्सीडेंट, मौत से मचा कोहराम


सिकन्दरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में  सड़क हादसे में सेना के उस जवान की मौत हो गई, जिसकी शादी 24 मई को ही थी। घटना उस वक्त हुई, जब जवान सगे-सम्बन्धियों को निमंत्रण देकर घर लौट रहा था। शादी से 10 दिन पहले दूल्हे की मौत से कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।मां सुशीला देवी बेहाल है। परिजन बेसुध पड़े हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव निवासी  पीएसी से रिटायर शिवजी यादव के पुत्र श्यामबाबू यादव (25) सेना में जवान थे। 2013 में आर्मी जॉइन करने वाले श्यामबाबू की तैनाती समय पंजाब में थी। श्यामबाबू की शादी तय थी। 20 मई को तिलक व 24 मई को निर्धारित शादी की तिथि को देखते हुए श्यामबाबू छुट्टी लेकर 12 मई को घर आ गये थे।घर में तैयारियां चल रही थी। श्यामबाबू भी अपने दोस्तों व नाते-रिश्तेदारों को निमंत्रण देने में जुटे थे। गुरुवार की देर रात श्यामबाबू अपने भतीजे उमेश यादव (24) पुत्र देवनाथ यादव के साथ शादी का निमंत्रण कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे। सिकन्दरपुर-मनियर मार्ग पर बसारीखपुर चट्टी के समीप उनकी कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने श्याम बाबू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उमेश यादव को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 


सैनिक सेवा संस्थान कुछ यूं दी श्रद्धांजलि

दुर्घटना में मृत भारतीय सैनिक श्याम बाबू का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही सिकंदरपुर गांधी इंटर कॉलेज के पास पहुंचा सैनिक सेवा संस्थान ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। संस्थान के लोग बाइकों से दरौली घाट तक तिरंगा लहराने के साथ ही भारत माता की जय के नारों के साथ ले गए, जहां देर शाम श्याम बाबू पंचतत्व में विलीन हो गए।

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या