बलिया : सोहांव ब्लाक प्रमुख पद पर सपा की जीत, भाग्यमनी निर्वाचित

बलिया : सोहांव ब्लाक प्रमुख पद पर सपा की जीत, भाग्यमनी निर्वाचित


लक्ष्मणपुर, बलिया। सोहांव ब्लाक प्रमुख पद पर समाजवादी पार्टी की भाग्यमनी देवी ने जीत दर्ज की है। सपा नेता वंशीधर यादव की पत्नी भाग्यमनी देवी को 36 मत मिला, जबकि उषा देवी को 25 व उमेश सिंह को 21 मत। इस तरह भाग्यमनी देवी ने उषा देवी को 11 मतों से हराकर ब्लॉक प्रमुख पद पर कब्जा जमा ली है। 

पवन यादव

Post Comments

Comments