मानक के अनुसार होगा एनएच 31 का सुदृढ़ीकरण : मस्त
On
बैरिया, बलिया। भारतीय किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा है कि एनएच 31 का सुदृढ़ीकरण मानक के अनुसार होगा। एक पैसे का भी सरकारी धन का अपव्यय नहीं होने दिया जाएगा। इस कार्य पर मेरा ध्यान है। एनएचआई हो या सबंधित ठेकेदार, किसी को भी मानक के विपरीत कार्य नहीं करने दिया जाएगा।
बैरिया में पत्रकारों से मुखातिब सांसद ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा दायित्व है कि मैं सरकारी काम में मानक का उल्लंघन व धन का लूट खसोट नहीं होने दूं। इस दायित्व का निर्वहन 1991 से आज तक पूरी निष्ठा के साथ करता रहा हूं। चार बार सांसद के रूप में जनता जनार्दन की सेवा का मौका मिला है। इससे पहले मैं तीन बार भदोही का सांसद था। इस बार अपने गृह जनपद बलिया से हूं। कही भी सरकारी धन का लूट खसोट न करने दिया हूं, ना करने दूंगा। सांसद ने आम लोगों का आह्वान किया कि वह भी सरकारी कार्यो पर नजर रखे। उन्हें लगता हो कि किसी भी कार्य में चाहे वह भारत सरकार का हो या चाहे राज्य सरकार का, मानक का उल्लंघन हो रहा हो तो संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के साथ ही मुझे भी बताए। मैं सांसद होने के नाते यह भरोसा देता हूं कि विकास कार्यों में धांधली नहीं होने दिया जाएगा। वीरेंद्र सिंह मस्त ने जोर देकर कहा कि हमारी सरकार की सभी योजनाएं पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त हैं। इसमें आप सभी का सहयोग चाहिए। भ्रष्टाचार व अनियमितता को रोका जाएगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
14 Dec 2024 16:10:03
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा एन्टी रोमियो आपरेशन के तहत मनचलों तथा स्कूल आने जाने वाली बच्चियों पर...
Comments