बलिया : CMO के बाद कई चिकित्साधिकारियों व बाबुओं का तबादला
On
बलिया। डिमोशन के साथ सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्थानांतरण के बाद शासन ने आधा दर्जन से अधिक चिकित्साधिकारियों व चार बाबुओं का तबादला गैर जनपद के लिए कर दिया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। विभागीय गलियारे में अभी कुछ और कुछ ऐसे 'खास' बाबुओं के स्थानांतरण की चर्चा है, जो विशेष टेबल सम्भाले हुए है।
सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्थानांतरण के बाद डॉ. हरिनंदन प्रसाद को उन्नाव स्थानांतरित कर दिया है। वहीं, अर्हता न रखते हुए भी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी की कुर्सी सम्भाल रहे डॉ प्रेम प्रकाश का स्थानांतरण आजमगढ़ हुआ है। इसी कड़ी में डॉ केशव प्रसाद का स्थानांतरण प्रयागराज व डॉ पीसी भारती को अयोध्या के लिये स्थानांतरित किया गया है। वहीं, डॉ देवेश पांडेय का प्रयागराज, डॉ इरशाद अहमद अंसारी का गाजीपुर व डॉ राजेश कुमार का स्थानांतरण सोनभद्र हुआ है। इससे इतर चार बाबू का भी स्थानांतरण गैर जनपद किया गया है। इसमें शम्मी तिवारी, अनिल चौधरी, हरि आनंद सिंह व हरिओम सिंह का शामिल है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments