बलिया : ऐसे में कैसे टूटेगी कोरोना चेन ?
On
बैरिया, बलिया। सूबे की सरकार भले ही कोविड 19 को रोकने के लिए प्रोटोकाल जारी कर पूरे प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाया है। लेकिन इसका लोगों पर कोई असर नहीं है। कोरोना कर्फ्यू का लोग मजाक उड़ा रहे है। भीड़ भाड़ वाले स्थान व मांगलिक आयोजनों में लोग खूब भाग ले रहे है। उदाहरण के तौर पर शुक्रवार को क्षेत्र के सती घाट, शिवपुर घाट, महुली घाट, पचरुखिया घाट पर सैकड़ों लोगों ने मुण्डन संस्कार मे भाग लिया। देखने से ऐसा लग रहा था कि गंगा घाटो पर मेला लगा हुआ है।
आलम यह था कि बैरिया विधान सभा क्षेत्र के दर्जनो गांवों से ट्रैक्टर, पिकअप, जीप आदि वाहनों से सैकड़ों की संख्या महिला पुरुष मुण्डन संस्कारों में भाग लिये। हैरानी की बात यह रही कि कोविड 19 के दूसरी लहर में लोग बिना मास्क व बिना सामाजिक दूरी का पालन किये लोग घूम रहे थे। नाच, बाजा, आर्केष्टा के धुन पर लोग नाच रहे थे।घाटों का दृश्य देखने के बाद यह समझ में नहीं आ रहा था कि कोरोना कर्फ्यू किस बला का नाम है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो करोना को हराना तो दूर, इसका संक्रमण और तेजी से फैलने की आशंका प्रबल हो रही है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
14 Dec 2024 16:10:03
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा एन्टी रोमियो आपरेशन के तहत मनचलों तथा स्कूल आने जाने वाली बच्चियों पर...
Comments