जिला पंचायत चुनाव में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने खेला बड़ा दांव, निशाने पर भाजपा

जिला पंचायत चुनाव में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने खेला बड़ा दांव, निशाने पर भाजपा


बलिया। सुभासपा के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है। कहा है कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा व कांग्रेस से गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है। 
भाजपा का सहयोगी रह चुके सुभासपा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजभर ने जिले के रसड़ा कस्बे में अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा को उत्तर प्रदेश की सत्ता से हटाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि उनका भागीदारी संकल्प मोर्चा उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिस पर उसके उम्मीदवार जीत की स्थिति में होंगे। जासाथ ही जानकारी दी कि अन्य सीटों पर मोर्चा भाजपा को शिकस्त देने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों को समर्थन करेगी। एक सवाल के जबाब में श्री राजभर ने स्पष्ट किया कि मोर्चा विधानसभा का आगामी चुनाव सरकार बनाने के लिए लड़ेगी। कहा कि विधानसभा के आगामी चुनाव में सपा, बसपा व कांग्रेस से गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है। योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने दावा किया है कि योगी सरकार की विदाई का समय अब आ गया है। उन्होंने भाजपा को ड्रामेबाज दल करार देते हुए आरोप लगाया है कि मंहगाई व अन्य मसलों से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में द्वन्द की खबरें फैला रही है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सपा, बसपा व कांग्रेस की वजह से सत्ता में आयी।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया : परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ...
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली