बलिया : शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैम्पियन बना मऊ
On
बलिया। सुबाष स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में सुबाष इंटर कालेज ताड़ीबड़ागांव के मैदान पर आयोजित 23वें स्व. शिवकुमार सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता को देवरिया को 22 रनों से हराकर मऊ ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सौरव के 56 व एहसान जमाल ने 44 रनों के सहयोग से 164 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। खचाखच भरे मैदान पर जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी देवरिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 142 रन ही बना पायी। मऊ की टीम फाईनल मुकाबले को बेहतरीन अंदाज में 22 रनो के अंतर से जीतकर 35000 रुपये व ट्राफी अपने नाम कर लिया। देवरिया की तरफ से ज्वानती पांडेय ने 24 रन व सर्वेश व अखिलेश यादव ने 15-15 रनो का योगदान किया। सौरव श्रीवास्तव मैन आफ द मैच घोषित किये गये। मैन आफ द सीरीज पुरस्कार राहुल यादव को मिला।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू द्वारा मऊ की टीम के कप्तान विरेन्द्र भारद्वाज को 35000 रुपये व चमचमाती ट्राफी प्रदान किया गया। उपजेता का पुरस्कार देवरिया की टीम के कप्तान दिनेश यादव को 20000 रुपये व ट्राफी दिया गया। अंपायर की भूमिका में हीरालाल व राजेश यादव रहे। स्कोरिंग का कार्य राजीव सिंह व प्रवीण सिंह ने किया। मैच में कमेंट्री करके राजेश सिंह व शुभम सिंह ने सबका दिल जीत लिया। अपार दर्शकों के बीच मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्व. शिवकुमार सिंह स्मृति प्रतियोगिता ऐतिहासिक है। इसमे शामिल होकर हमे गर्व की अनुभुति हो रही है। विजेता टीम व उपजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दिया। आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए सोनू ने कहा कि लगातार 23 वर्षो से इस प्रतिमोगिता का आयोजन कराना बड़ी बात है। इस क्षेत्र के लिये बड़ी उपलब्धि है। आप सभी समिति के सदस्यो का आभार ब्यक्त करता हूं। शिवकुमार सिंह जी एक होनहार युवक थे जो असमय ही विदा हो गये, लेकिन आपार भीड़ इस बात का सुचक है कि शिवकुमार जी के लिये लोगो के दिलो मे कितना सम्मान है। मुख्य अतिथि ने समिति के सदस्यो का अंगवस्त्रम द्वारा धन्यवाद सम्मान दिया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि साकेत सिंह सोनू व आलोक शुक्ला महामंत्री भाजपा बलिया द्वारा स्व. शिवकुमार सिंह के तैल चित्र पर माला व पुष्प चढाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम में समिति के पूर्व अध्यक्ष एकलाख अहमद, अध्यक्ष मैन्नुदीन अंसारी, सचिव रघुधन प्रसाद, सालेश्वर सिंह, चुन्नू सिंह, रणवीर सिंह, नीरज सिंह महामंत्री युवा भाजपा, उपेन्द्र सिंह, विक्की सिह, प्रदीप यादव व राजू सिंह ने विचार व्यक्त किये। आगंतुको के प्रति आयोजक समिति के संयोजक मुकेश सिंह ने आभार व्यक्त किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
13 Dec 2024 18:39:51
बलिया : परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ...
Comments