Corona vaccination : बलिया की इस पीएचसी पर 100 लोगों को लगा टीका
On
मनियर, बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर 100 लोगों को कोराना वैक्सीन लगाया गया। स्वास्थ विभाग के कर्मचारी वार्ड व्वाय आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशाबहू सहित सुरक्षा कर्मी मौजुद रहे। वैक्सीन लगने के बाद करीब आधे घंटे तक उसकी देखभाल की जा रही थी। जिले से पहुंचे डब्लूएचओ नीरज सिंह व मनियर पीएचसी प्रभारी डाक्टर सहाबुद्दीन की देखरेख में फ्रीज में रखे थेवैक्सीन को निकाला गया।
पहला टीका छितौनी निवासी मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता सिंह को लगाया गया। अपनी बारी के इन्तजार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू व एएनएम खड़ी रही। वहीं मनियर थाने के सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। टीकाकरण कराकर हंसती निकली आशा बहू उर्मिला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी व इन्दू देवी ने बताया की टीकाकरण कराना जनहित में सर्वोपरि है। मैं अपने गांव में प्रचार प्रसार कर सभी लोगों को टीकाकरण कराने कि अपील करुंगी, जिससे हमारे देश से कोरोना महामारी को भगाया जाय। डाक्टर सहाबुद्दीन के अनुसार शुक्रवार को 100 लोगों का टीकाकरण किया गया। 28 व 29 जनवरी को 200-200 लोगों का टीकाकरण करने की योजना है। इस मौके पर डा. संजय तिवारी, डा. अजय सिंह, अंजनी पाण्डेय सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
11 Dec 2024 18:41:59
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
Comments