बलिया : 12वीं में शत-प्रतिशत रहा ज्ञानपीठिका स्कूल का रिजल्ट, अनिकेत व अर्पिता बने टॉपर
On
बलिया। कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद ज्ञानपीठिका स्कूल जीराबस्ती का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आते ही छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे। विद्यालय परिवार अपने बच्चों की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विज्ञान वर्ग में अनिकेत तिवारी तथा अर्पिता राय ने 95.6 फ़ीसदी अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही बायो वर्ग में एसके फैज़ीन ने 95.4 फ़ीसदी अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स वर्ग में प्रिया यादव ने 91.2 फ़ीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं में सृष्टि वर्मा 94.2 %, राजा बाबू 93.8 %, अंशु यादव 93 %, अमन पटेल 92.8 %, आशुतोष कुमार सिंह 91 %, दुर्गेश वर्मा 91 %, प्रणव पांडे 91 % तथा राजवर्धन सिंह 90.8 % रहे। विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 76 विद्यार्थियों ने 60 % के ऊपर अंक प्राप्त किये। परीक्षा परिणाम से विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों में अपार उत्साह देखने को मिला। प्रबंधक रीना सिंह एवं प्रधानाचार्य संस्कृति सिंह ने अभिभावकों को बधाई देते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
13 Dec 2024 18:39:51
बलिया : परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ...
Comments