बलिया में सात वर्षीय बालिका से रूह कंपा देने वाली वारदात, पहुंचे एसपी
On
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। स्वयं पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अफसर घटनास्थल पर पहुंच गये। परिजन एवं पीड़ित बालिका से बातचीत के बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। घटना शनिवार की बताई जा रही है। बालिका की तबीयत खराब होने के बाद परिजन उसे लेकर मऊ स्थित अस्पताल में पहुंचे तो वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म का पता चला। पीड़ित परिवार ने बुधवार की शाम भीमपुरा पुलिस से मामले की शिकायत की।
यह भी पढ़े Ballia News : खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में बंद मिले 6 स्कूल, बीएसए ने पूरे स्टाफ को किया तलब
थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय बच्ची से पड़ोसी युवक ने शनिवार को दुष्कर्म किया।पीड़ित परिवार के मुताबिक, घटना के बाद बच्ची डरी-सहमी थी। उसने इस बात को अपने परिजनों से भी छुपाया, क्योंकि उसे आरोपित ने डराया-धमकाया था। बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए मऊ ले गए, जहां चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। जब सख्ती के साथ उससे पूछताछ की गयी तो उसने पड़ोस के युवक की की करतूत बतायी। अस्पताल से आने के बाद परिजनों ने किशोर के परिजनों से इसकी शिकायत की तो वह दवा इलाज के लिए तैयार हुए। लेकिन उनके मुकरने के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस हरकत में आ गयी और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर भीमपुरा थाने पहुंच गये। आरोपी से पूछताछ की और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद एसपी पीड़ित के घर पहुंचे। न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 Dec 2024 10:13:36
जौनपुर : बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या...
Comments