बलिया में भीषण चोरी, दहशत में गांव

बलिया में भीषण चोरी, दहशत में गांव

 


बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में शुक्रवार की रात छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने 18 हजार नकदी तथा 8 लाख से अधिक मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में भय फैल गया है। मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंच कर फोटोग्राफी और चोरी के सामानों को नोट कर वापस लौट गयी। 

यह भी पढ़े बलिया : राष्ट्रमंडल कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट बनें शिक्षक पुत्र युवराज यादव को खूब मिल रही बधाई, देखें Video

बता दें कि उक्त गांव निवासी श्रीराम सिंह उर्फ बुद्धू सिंह के घर के लोग शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरों में सो गए थे। देर रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने छत पर के कमरे की अटैची बक्से खोलकर तलाशा, लेकिन उसमें कपड़ों के अलावा कुछ नहीं था। सब सामान बिखरा छोड़कर नीचे आकर जो कमरा बंद था, उसे खोलकर घुसे और उसमें से एक अटैची निकालकर छत पर चले गए। छत पर ही उस बक्से को खोल कर उसमें रखा हुआ 18 हजार नकद तथा सोने के 3 चेन, 4 जेंट्स अंगूठी, 3 लेडीज अंगूठी, 3 टीका, 3 नथिया, 4 मंगलसूत्र, 1 हार तथा चांदी के 3 सेट करधनी, 3 सेट हाथ शंकर, 5 सेट पाजेब व 4 सेट बिछुआ निकाल कर ले गए। खाली बक्सा व आभूषणों के खाली डिब्बे छत पर बिखरा छोड़ कर चले गए। गृह स्वामिनी चिंता देवी भोर में जब जागी तो दरवाजा खुला तथा कमरे में सामान बिखरा देख कर शोर मचाई। गृह स्वामिनी ने बताया कि उसका एक बेटा दुबई में तथा दूसरा बेटा दिल्ली में इंजीनियर है। एक बहू मायके गई है। बेटी के भी कुछ आभूषण उसी के पास थे। संयुक्त परिवार है। ऐसे में गृह स्वामिनी के पास ही दो बहू व एक बेटी के आभूषण थे। इसके अलावा एक बेटे की शादी अप्रैल में है। उसके लिए भी कुछ गहने बने थे,  चोरी चला गया। गृहस्वामिनी ने  बताया कि समझ में नहीं आता क्या क्या याद करूं। 8 लाख से अधिक के आभूषण थे, जो चोरी चले गए।

यह भी पढ़े बलिया में बाइक को बचाने में पलटा टेम्पो, युवती की मौत ; मची चीख पुकार


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video