बलिया का बैरिया ब्लाक : देखें सभी ग्राम पंचायतों का चुनावी अपडेट
On
बैरिया, बलिया। बैरिया ब्लाक क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पीजी कॉलेज दुबेछपरा में सोमवार की सुबह संपन्न हो गई। आरओ अमृतलाल एडीओ पंचायत अवधेश पांडेय जल्दी-जल्दी कागजी कार्यवाही पूरा करते नजर आए। एडीओ पंचायत अवधेश पांडे ने बताया कि हमारे यहां पूरे पारदर्शी तरीके से निर्विघ्न मतगणना संपन्न हो गई है। किसी अभिकर्ता या प्रत्याशी द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एडीओ पंचायत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रतिकूल दौर में 30 ग्राम पंचायतों की मतगणना हम सुरक्षित ढंग से संपन्न करा लिए। इसके लिए अपने अधिकारियों मतगणना व सुरक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं के आभारी हैं।
एडीओ पंचायत में बैरिया ब्लाक क्षेत्र के सभी 30 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत दुर्जनपुर से श्रीमती रूमा सिंह, ग्राम पंचायत कोटवा से वंदना गुप्ता, तालिबपुर से जितेंद्र वर्मा, मधुबनी से ममता यादव, चांदपुर से आशा सिंह, टेंगरहीं रेसर सिंह, गोपालपुर से आशा देवी, बैजनाथपुर से अमित कुमार, नवकागांव से रजनी सिंह, करमानपुर से उर्मिला देवी, श्रीकांतपुर नारायणगढ़ से अरुण यादव, विशुनपुरा से संजय कुमार, चकगिरधर से रामावती देवी, गंगापुर से प्रमोद यादव, चकिया से मनजी पासवान, श्रीनगर से रीता देवी, दयाछपरा से हृदयानंद वर्मा, चाईछपरा से मंतोष चौधरी, भीखा छपरा से भुवनेश्वर राम, उपाध्यायपुर से ममता देवी, गोविंदपुर से अशोक पांडे, शिवाल से परमात्मा गोंड, दलपतपुर से अमर देव यादव, गोन्हिया छपरा से रीतू सिंह, केहरपुर से पुष्पा सिंह, जगदेवा से सतन यादव, मानगढ़ से राजकुमार यादव, अधिसीझुआ से रजनी देवी, गोपालपुर से आशा देवी और गंगापार नौरंगा ग्राम पंचायत से सुरेंद्र ठाकुर, बलिहार से चंद्रशेखर प्रधान निर्वाचित हुए हैं।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments