बलिया : इंदू मार्केट में चौरसिया सम्मेलन, इस बात पर रहा जोर
On
बलिया। अखिल भारतीय चौरसिया महासभा (को.) का सम्मेलन एवं चिंतन कार्यक्रम इन्दू मार्केट बलिया में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में उपस्थित राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत करने के साथ ही चौरसिया समाज की एकजुटता एवं सम्बंधों को और प्रगाढ़ तथा गतिशील बनाने पर चर्चा की गई। यही नहीं, सभी स्वजातीय बंधुओं को जाति के लिए अपने बच्चों के नाम के साथ सरनेम 'चौरसिया' ही लिखने के लिए उत्प्रेरित किया गया। साथ ही, चौरसिया समाज के लोगों को आगामी पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी गयी। इसके अलावा कोरोना कॉल में इंदू मार्केट के सभी दुकानदारों का किराया एक माह का माफ करने की पहल की सराहना की गई। पूर्व सभासद सीताराम चौधरी (चौरसिया) के पुत्रों पूर्व सभासद ललित चौधरी (चौरसिया), अजय चौररिया, सुशील (चौरसिया) व कृष्ण गोपाल (चौरसिया) एडवोकेट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य संतोष चौरसिया, पूर्व सैनिक शिक्षक संजय चौरसिया इत्यादि मौजूद रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
14 Dec 2024 16:48:19
बलिया : भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन को हराकर इतिहास...
Comments