बलिया : शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे ये शिक्षक, देखें BEO द्वारा जारी चयन सूची
On
बलिया। शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले चिलकहर ब्लॉक के शिक्षकों व शिक्षा मित्रों की सूची खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर श्रीवास्तव ने जारी कर दिया है। इन शिक्षकों का चयन पाठ्य योजना, दीक्षा एप पर सक्रियता, ऑनलाइन शिक्षण, शिक्षण की उत्कृष्टता, सूचनाओं का समय से प्रेषण, स्कूल में छात्र संख्या वृद्धि व नवाचार प्रयोग के आधार पर किया गया है।
बीईओ ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा के पश्चात प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती से श्रीमती रंजना पाण्डेय, प्राथमिक आराजी माफी चिन्तामणिपुर के अभिषेक कुमार सिंह, प्रावि मंगरौली के लालमोहन सिंह यादव, पूर्व मावि नगपुरा से अरुण कुमार पाण्डेय, प्राविजोगीडीह के श्रीकांत पाण्डेय, प्रावि गुरुगुजपुर के सुरेश आजाद, प्रावि डांडेपुर के मानवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मावि चिलकहर 2 से बलवंत सिंह, प्रावि औंदी-2 से सतीश सिंह, प्रावि हरिहरपुर से मनोज कुमार गौतम, प्रावि चिलकहर के पवन कुमार सिंह, पूर्व मावि चिन्तामणिपुर के धनंजय सिंह, प्रावि हरिहरपुर से जावेद अली, प्रावि असनावर दिग्विजय बहादुर सिंह, पूर्व मावि औंदी से शिवजन्म यादव, प्राथमिक विद्यालय कलना की शिक्षामित्र श्रीमती अनुराधा गुप्ता का चयन शिक्षक दिवस पर करने के लिए किया गया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments