बलिया : प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष के अग्रज पूर्व प्रधानाध्यापक का निधन
On



बलिया। प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष विद्यासागर दूबे के अग्रज व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामेश्वर दूबे (87) का निधन शनिवार की रात हो गया। इससे शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। उनका अंतिम संस्कार गंगा नदी के पचरूखियां घाट पर रविवार को किया गया, जहां बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज के Principal डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी ने दी। बता दें कि इनके परिवार के आशुतोष दूबे उर्फ संजय दूबे बैरिया तथा भानुप्रकाश द्विवेदी मुरलीछपरा शिक्षा क्षेत्र में परिषदीय शिक्षक तैनात है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
09 Nov 2025 07:22:35
लखनऊ : फर्नीचर टेण्डर को लेकर रिश्वत लेने के आरोपों में दर्ज FIR में आरोपी बनाए गए गोण्डा बीएसए अतुल...



Comments