बलिया में बोले मंत्री - इसलिए बढ़ेगा गंगा का जलस्तर
On
बलिया। समीक्षा बैठक के बाद पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि दो तरफ से नदियों से घिरा होने की वजह से बलिया हम सबके लिए संवेदनशील जनपद है। यहां बैरिया तहसील के 10 गांव व सदर तहसील के 5 गांव बाढ़ से प्रभावित है। यहां 34 बाढ़ चैकी स्थापित है।
एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के 25-25 व पीएसी के 15 जवान तैनात हैं। उनके पास नावें व स्टीमर भी है। इसके अलावा जिले में 190 बड़ी नावें उपलब्ध है। परिवारों को शिफ्ट करने व उनके लिए खाने पीने की पूरी व्यवस्था है। जनता के साथ प्रशासन पूरी तरह खड़ा है। उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन ने जो प्रस्ताव दिया, सभी पर विचार करते हुए 114 करोड़ की 12 बड़ी परियोजनाएं स्वीकृत हुई। जनवरी में धन भेज दिया गया और इसी का नतीजा रहा कि मानसून से पहले परियोजनाएं पूरी हो गयी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि अधिक बारिश की वजह से राजस्थान के कोटा बैराज से 22 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे चंबल का जलस्तर 9 मीटर बढ़ा है। जाहिर सी बात है कि इसकी वजह से गंगा का भी जलस्तर बढ़ेगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments