बलिया : इन युवाओं की सोच को सलाम, 'मानवता' के नाम पर 'कोशिश' का शानदार गुजरा एक साल

बलिया : इन युवाओं की सोच को सलाम, 'मानवता' के नाम पर 'कोशिश' का शानदार गुजरा एक साल


बलिया। नई सोच के साथ कुछ उत्साहित युवा मानवता के नाम पर शानदार कोशिश कर रहे है। युवाओं की यह कोशिश एक साल की हो गई। इस दौरान युवाओं की टीम शहर में हर उस शख्स को रोटी का प्रबंध की, जो जरूरतमंद है।एक कोशिश मानवता के नाम अपनी सोच को धरातल पर उतारने में पूरी तन्मयता से जुटी इस युवा टीम की जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम है। 


वर्तमान में हमारा समाज आज तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। इसके दावे भी हो रहे है, लेकिन यह भी सच है कि हम अपना मानवीय धर्म 'मानवता' को निरंतर पीछे छोड़े जा रहे हैं। ऐसे में बलिया की यह युवा टीम इन्सान होने का जीवंत उदाहरण है, क्योंकि इंसान का सच्चे अर्थों में इंसान होना ही मानवता हैं। और यह टीम मानवता के लिए ही काम कर रही है। एक कोशिश मानवता के नाम का एक वर्ष सकुशल पूरा होने पर टीम ने बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर प्रसाद वितरण किया।प्रतिदिन जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन तथा आर्य समाज रोड पर खाना वितरण कर रही युवा टीम का कहना है कि उनका मिशन मानवता यूं ही चलता रहेगा। इस दौरान टीम में अंशुमान गुप्ता, शुभम प्रकाश, विशाल, साज, निखिल पांडे, गौरव गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे। 

Post Comments

Comments