बलिया बीएसए ने सात स्कूलों का देखा सच, चार प्रधानाध्यापकों समेत पांच पर एक्शन
On
बलिया। शिक्षा क्षेत्र पन्दह के प्राथमिक विद्यालय हरिपुर का निरीक्षण बीएसए शिवनारायण सिंह ने किया। यहां प्रधाना श्रीमती पुष्पा वर्मा, प्रअ द्वारा विद्युतीकरण से लेकर रंगाई-पोताई तक कोई कार्य नहीं कराया गया है। इसी प्रकार प्रकार कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर अद्यतन कोई कार्य नहीं कराया गया है। बीएसए ने प्रधानाध्यापिका का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर अवशेष कार्यों को पूर्ण कराकर फोटोग्राफ सहित स्पष्टीकरण तलब किया है।
शिक्षा क्षेत्र पन्दह के प्राथमिक विद्यालय सरदहीं का निरीक्षण बीएसए ने पूर्वान्ह 11.58 बजे किया। निरीक्षण के समय सअ आशा यादव अनुपस्थित पायी गयी। प्रअ द्वारा विद्युत कनेक्शन पोल पास में होने के बावजूद नहीं कराया गया है। इसी प्रकार प्रकार कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर अद्यतन कोई कार्य नहीं कराया गया है। खाद्यान्न वितरण का प्राधिकार पत्र विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। प्रअ उमाशंकर यादव का वेतन का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए अनुपस्थित अध्यापिका का अनुपस्थित तिथि का वेतन कटौती किया गया है। एक सप्ताह के अन्दर अवशेष कार्यों को पूर्ण कराकर फोटोग्राफ सहित स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
शिक्षा क्षेत्र पन्दह के प्राथमिक विद्यालय चवरीं में प्रप्रअ पंकज कुमार गुप्ता द्वारा कम्पोजिट ग्राण्ट की धनराशि 25 हजार आहरित कर लिया गया है, परन्तु कोई कार्य अद्यतन तक नहीं कराया गया है। विद्युत कनेक्शन नहीं कराया गया है। शौचालय भी नही है। प्रप्रअ का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित किया गया है। एक सप्ताह के अन्दर अवशेष कार्यों को पूर्ण कराकर फोटोग्राफ सहित स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
शिक्षा क्षेत्र पन्दह के प्राथमिक विद्यालय खेजुरी नं.-1 का निरीक्षण बीएसए ने किया। यहां विद्युत कनेक्शन नहीं कराया गया है। कायाकल्प का कार्य ग्राम प्रधान एवं सचिव के विवाद के कारण अद्यतन प्रगति पर नहीं है। छात्र रामकृष्ण एवं नन्दनी कक्षा 3, अभिभावक लक्ष्मी, किरण कक्षा 2 अभिभावक श्याम सुन्दरी का सत्यापन किये जाने पर पाया गया कि इन्हें खाद्यान्न प्राप्त हुआ है। प्रधानाध्यापक श्याम प्रकाश सिंह को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
शिक्षा क्षेत्र पन्दह के प्राथमिक विद्यालय खेजुरी नं. 3 के निरीक्षण में प्रअ सैफुद्दीन अंसारी अनुपस्थित पाये गये। विद्युत कनेक्शन नहीं कराया गया है। कायाकल्प का कार्य अद्यतन प्रगति पर नहीं है। 82 छात्रों के सापेक्ष मात्र 07 छात्र आनलाइन शिक्षरण ग्रुप से जुड़े है। प्रअ का वेतन अनुपस्थिति तिथि का काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
शिक्षा क्षेत्र पन्दह के प्राथमिक विद्यालय खडसरा नं.1 पर विद्युत कनेक्शन नहीं कराया गया है। मल्टीपल हैंडवास नही बनाया गया है। प्रअ विन्धु गोड से एक सप्ताह के अन्दर विद्युत कनेक्शन व अवशेष कार्यो को पूर्ण कराकर फोटोग्राफ सहित स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय अराजी पटपर पर 11000 की लाइन विद्यालय के पास होने के कारण कनेक्शन नहीं कराया गया है। कायाकल्प का कार्य नहीं कराया गया है। प्रअ द्वारा ग्राम प्रधान से सम्पर्क किये जाने पर बताया गया कि अभी खाते में पैसा नहीं आया है। प्रअ संजय कुमार गुप्ता को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अन्दर विद्युत कनेक्शन व अवशेष कार्यों को पूर्ण कराकर फोटोग्राफ सहित स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments