बलिया : मंदिर के पीछे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका ; जांच में जुटी पुलिस

बलिया : मंदिर के पीछे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका ; जांच में जुटी पुलिस

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के बीबी टोला में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना पर क्षेत्र में हंडकम्प मंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
रेवती थाना क्षेत्र के दीघार निवासी इंसाफ अली (40) पुत्र मुर्तजा अली बैरिया थाना क्षेत्र के बीबी टोला में रह कर छोला एवं चाट की दुकान चलाता था। मंगलवार की सुबह नवीन सब्जी मंडी स्थित काली मंदिर में महिलाएं पूजा करने गई तो उनकी नजर पीछे के हिस्से में पड़े शव पर पड़ी। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी एवं एसएचओ बैरिया राजीव कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंच गये। पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने शव की शिनाख्त इंसाफ अली के रूप में की। लोगों में इस बात पर चर्चा रही कि इंसाफ अली का शव मंदिर के पीछे कैसे पहुंचा ? एसएचओ बैरिया राजीव कुमार मिश्र का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर चोंट या निशान नहीं दिख रहे हैं।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments