बलिया : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए के समक्ष रखी शिक्षकों से जुड़ी ये चार मांग

बलिया : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए के समक्ष रखी शिक्षकों से जुड़ी ये चार मांग


बलिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसए को पत्रक सौंपा। पत्रक के जरिये बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष मुख्य चार मांगों को रखा गया है। 
इसमें पंचायत चुनाव 2021 के दौरान कोविड-19 से संक्रमित होने के उपरांत मृत शिक्षकों के परिवारजनों को तत्काल एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान देने व नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन उनके किन्ही चार प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत अतिशीघ्र भुगतान आदेश जारी किया जाए।अंतर्जनपदीय शिक्षकों के वेतन भुगतान व ऐसे शिक्षक जिनकी ड्यूटी कोविड-19 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विभिन्न कार्यालयों में ड्यूटी लगाई गई है, उनका टीकाकरण तत्काल सुनिश्चित कराया जाय। इस मौके पर अकीलुर्रहमान खान, प्रमोद कुमार सिंह, रोहित सिंह, अमरेंद्र बहादुर सिंह, उत्कर्ष सिंह, मृदुल पांडे, विजेंद्र पांडे , प्रवीण राय, अखिलेश ठाकुर, शुभम सिंह, सर्वेश वर्मा, अजीत वर्मा आदि शिक्षक मौजूद थे।

Post Comments

Comments