बलिया : मैरिज हॉल, होटल व लाज संचालकों की नहीं चलेगी मनमानी, इन विन्दुओं पर होगी जांच
On
बैरिया, बलिया। बैरिया नगर पंचायत व रानीगंज में अधिकतर विवाह घर, होटल व लाज बिना नक्शा के बने हैं। कईयों का पंजीकरण भी नहीं हुआ है। विवाह घरों के बाहर सड़क पर गाड़ियाें की पार्किंग व बिजली व्यवस्था में 'खेल' आम बात है।अग्निशमन यंत्र व कचरे की सफाई की हालत भी 'बीमार' है। फिर भी सभी व्यवस्था माकूल बताकर शादी-विवाह या अन्य उत्सव कार्यक्रमों के लिए इनकी बुकिंग भी की जाती हैै। लेकिन नियम विरूद्घ संचालित इन विवाह घर, होटल व लाजों पर प्रशासन की नजर तक नहीं पहुंच रही। इसकी जांच करानेर मे किसी जिम्मेदार की कोई दिलचस्पी नही है।
इस सन्दर्भ में उपजिलाधिकारी बैरिया प्रशान्त कुमार नायक ने बताया कि यह जांच का विषय है। शीघ्र ही नगर पंयायत बैरिया से रिपोर्ट मांगी जायेगी। वहीं, रानीगंज के लिए ग्राम पंचायत से खण्ड विकास अधिकारी बैरिया के माध्यम रिपोर्ट ली जायेगी। इसके लिए पत्र भेजा जा रहा है। जांच में यह देखा जायेगा कि विवाह घर का लाइसेंस है या नहीं? पार्किंग की उचित सुविधा है या नहीं? पर्याप्त कचरा निस्तारण हो रहा है या नहीं? अग्निशमन यंत्र हैं या नहीं? पर्याप्त गार्ड हैं या नहीं?। जांच के बाद पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments