बलिया : सड़क के लिए 'सड़क' पर उतरे युवा, पहुंचे अफसर

बलिया : सड़क के लिए 'सड़क' पर उतरे युवा, पहुंचे अफसर


हल्दी, बलिया। क्षेत्र की जर्जर सड़कों का निर्माण व मरम्मत नहीं होने से नाराज युवा नेता आजाद भोला पाण्डेय व आनंद पाण्डेय के नेतृत्व में क्षेत्रीय युवाओं ने सोमवार को हल्दी ढाले पर शांति पूर्ण ढंग से अनिश्चित कालीन जन आन्दोलन शुरू किया गया।

यह भी पढ़े Ballia News : खेत में खड़ी लहसुन की फसल चोरी, दहशत में किसान

युवा नेता आजाद भोला पाण्डेय व आनंद पाण्डेय ने क्षेत्रीय जनता व युवाओं के सहयोग से एनएच 31 से हल्दी गांव में जाने वाले मार्ग का पुनः निर्माण तथा अतिक्रमण हटाने, सीताकुण्ड ढाले के नीचे पुल व बजरहां चौरास्ते तक रोड निर्माण सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित है। इसके लिए युवाओं ने जिलाधिकारी  को पत्रक भी दिया था, लेकिन अब तक उस पर पहल नहीं हुई। इससे आक्रोशित युवकों ने क्षेत्रीय जनता के सहयोग से सोमवार की सुबह रामलखन बाबा की समाधि स्थल पर माथा टेकने के बाद आंदोलन की शुरुआत की। आजाद भोला पाण्डेय ने बताया कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। दोपहर करीब दो बजे पहुंचे तहसील सदर गुलाब चंद्रा ने युवाओं से समस्या की जानकारी लेकर पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता एके सिंह तथा आशीष शुक्ल को फोन कर मौके पर बुलाया। उनसे बात कर कल सुबह से ही जर्जर मार्ग को मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। साथ ही 10 दिन के अंदर मार्ग व पुलिया निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजवाने का भी भरोसा दिया। वहीं, युवाओं का कहना है कि जब तक काम शुरू नहीं होगा, क्रमिक अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर पुलिस के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के चिकित्सा डॉ. जगमोहन अपने सहयोगी के साथ मौजूद रहे। आंदोलन स्थल पर सचिन प्रताप सिंह, आकाश दुबे पूर्व अध्यक्ष, गोलू सिंह, अंकित सिंह, पीयूष पांडेय, पवन पांडेय, गणेश यादव, विशाल प्रताप सिंह, मनीष सिंह दीक्षित, राहुल सिंह, आकाश पाण्डेय, अनुराग सिंह, अमन पाण्डेय, कृष्णा सिंह, लव सिंह, नवीन चौबे, छोटू उपाध्याय, अजित सिंह, राजू कुंवर, अमूल सिंह, अखिलेश राय, मोहित पाण्डेय, विशाल दुबे, अनूप, राकेश सहित सैकड़ों युवक व ग्रामीण डटे रहे। 

यह भी पढ़े बलिया : बारात में नर्तकी को लेकर मारपीट, चाकू लगने से एक गंभीर


आतीश उपाध्याय

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video