बलिया : जिंदगी हार गये नागा, परिवार पर आफत ; सूर्यभान ने पहुंचाई राहत
On
बैरिया, बलिया। हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में नागा यादव की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। नागा चौधरी अपने परिवार के कमाऊं सदस्य थे।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह खेत से घर लौटते वक्त नागा यादव (35) के ऊपर हाइटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा। उनके साथ गांव के ही वृंदावन राय भी झुलस गए थे। श्रीनगर न्यू पीएचसी के चिकित्सकों ने नागा को जिला अस्पताल, फिर उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया था। वहां देर रात मौत हो गई। वृंदावन राय का स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा है। नागा यादव अत्यंत गरीब परिवार के मुखिया थे। पत्नी प्रभावती देवी के अलावा पुत्र गोलू, निर्भय व पुत्री प्रियांशी के भरण-पोषण का जिम्मा नागा यादव के कंधे पर था। उनकी मौत के बाद परिवार अनाथ हो गया है। उधर, हाईटेंशन तार की जद में आकर मौत की नींद सो चुके नागा यादव के परिजनों को सपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह ने दस हजार रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई है। सूर्यभान सिंह ने दस हजार रुपये नगद सहायता अपने करीबी अरुण सिंह से भिजवाया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
11 Dec 2024 15:59:23
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
Comments