बलिया : हवा में संचालित हो रहे अधिकतर पैथोलॉजी सेंटर, लेकिन...

बलिया : हवा में संचालित हो रहे अधिकतर पैथोलॉजी सेंटर, लेकिन...


बैरिया, बलिया। स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से क्षेत्र में फर्जी पैथलॉजी लैब का कारोबार खूब फलफूल रहा है। क्षेत्र में डॉक्टरों के क्लीनिक व नर्सिंग होम के आसपास कुकुरमुत्ते की तरह उपजे पैथोलॉजी लैबों में न सिर्फ मरीजों का आर्थिक शोषण होता है, बल्कि जांच रिपोर्ट भी भगवान भरोसे होती है। 

द्वाबा में लगभग चार दर्जन से अधिक पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं।  जानकारों का कहना है कि क्षेत्र की पैथोलाजी पर शायद ही कही रजिस्टर्ड पैथोलॉजिस्ट हों। अधिकतर पैथोलॉजी लैब की देखरेख अप्रशिक्षित हाथों में है। वहीं कुछ लैब टेक्नीशियनों द्वारा भी पैथोलॉजी लैब चलाए जा रहे हैं। लेकिन सबसे संख्या वैसे पैथोलॉजी लैबों की है, जिन्हें न तो डॉक्टर चला रहे हैं ना एलटी। ऐसे पैथोलॉजी लैब फर्जी तरीके से संचालित हो रहे है। ऐसे पैथोलॉजी लैबों की संख्या काफी अधिक हैं। केवल बैरिया व रानीगंज में ही दर्जनों ऐसे लैब संचालित हैं, जिन पर कहीं कोई बोर्ड तक नहीं लगा है। ये डॉक्टरों के पास कार्यरत स्टॉफ की मिलीभगत से मरीज को लैब तक लाते हैं।

क्षेत्र में कुछ ऐसे पैथोलॉजी लैब व अल्ट्रासाउन्ड भी चल रहे हैं, जो किसी ऐसे डॉक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड है जो यहां रहते तक नहीं है। उन लैबों में नौसिखिए खून निकाल रहे हैं। जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट भी बनाकर दे दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उस रिपोर्ट पर किसी डॉक्टर का हस्ताक्षर ले लेते हैं। ये डॉक्टर कौन होता है, कोई नहीं जानता। सभी की रिपोर्ट में किसी न किसी डॉक्टर का हस्ताक्षर रहता है, जबकि ऐसे कई जांच हैं जो सिर्फ एमडी पैथोलॉजी ही कर सकते हैं। 

कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा पत्र


CHC सोनबरसा के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.एनके सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पैथोलॉजी लैब का संचालन हो सकता है। उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित पैथोलॉजी लैबों पर जल्द ही कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।

शिव दयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video