दुर्जनपुर कांड : भूतपूर्व सैनिक संगठन ने धीरेन्द्र सिंह के परिजनों को सौंपा 1.21 लाख
बैरिया, बलिया। भूतपूर्व सैनिक संगठन बलिया के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दुर्जनपुर स्थित धीरेंद्र सिंह डब्लू के घर पहुंचा। वहां सैनिक संगठन के लोगों ने धीरेंद्र सिंह की मां कांति सिंह, भाभी आशा सिंह, पत्नी रूमा सिंह और परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें इस संकट के दौर में हर कदम पर साथ देने का आश्वासन दिया। साथ ही सैनिक संगठन के सदस्यों द्वारा अपने पास इकट्ठा किए गए 1.21 लाख रुपपे का चेक धीरेंद्र सिंह की पत्नी को सौंपा। आश्वासन दिया कि हर लड़ाई में सैनिक संगठन आप लोगों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर जिला भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह तथा जनपद से आए सैनिक संगठन के वरिष्ठ सदस्य आरए चौधरी, कन्हैया सिंह, विक्रम सिंह, उदय बहादुर सिंह, कामता सिंह, राजकुमार सिंह, श्रीकांत तिवारी, अंगद सिंह, दिनेश सिंह, हरे राम चौधरी, डीएन पांडेय, हवलदार पांडेय आदि सदस्य पहुंचे थे।
लगाया एकता और भारत माता का जयकारा
धीरेंद्र सिंह के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने के बाद सैनिक संगठन के लोगों ने सैनिक एकता और भारत माता का जयकारा लगाया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments