बलिया : प्राथमिक शिक्षक संघ के धरना को लेकर महिला प्रबंधक पूनम राय ने शिक्षकों से की यह अपील
On
बलिया। पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को जिले भर के ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर आयोजित धरना-प्रदर्शन में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक और कर्मचारी भी भाग लेंगे। जूनियर हाईस्कूल प्रबन्धक संघ से जुड़ीं पूनम राय ने धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है।
बाबा दशरथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाछापार की प्रबंधक पूनम राय ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों से भी समर्थन की अपील की थी। उन्होंने कहा कि सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल प्रबंधक संघ कैशलेस चिकित्सा, एसीपी, उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार को अवकाश और छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर, बिजली, पंखे, पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चाहर दीवारी जैसी मांगों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ के पूरी तरह साथ में है। पूनम राय ने कहा कि सरकार सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के साथ भेदभाव करती है। इसलिए अपने हक में एडेड जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को भी धरना में पहुंच कर आवाज उठानी चाहिए। पूनम राय ने महिला शिक्षक और कर्मचारियों से धरना में भाग लेने की विशेष अपील की है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments