जलेश्वर सिंह हत्याकांड : गिरफ्तारी के लिए धरना पर बैठे परिजन, मिला यह आश्वासन
On
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र में सात जुलाई को दिन दहाड़े गोली मारकर की गई पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह हत्या का डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध दर्जनों लोग बैरिया त्रिमुहानी स्थित मैनेजर सिंह के मूर्ति के सामने एनएच 31 पर बैठ गए। इसके चलते एनएच 31 पर घण्टों जाम लग गया।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की हत्या में बैरिया क्षेत्र के ही हरि सिंह पर साजिश रचने का आरोप है। जाम करने वाले लोग हरि सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि हत्याकांड के इतने दिन बाद भी हरि सिंह की गिरफ्तारी न होने से पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह का परिवार दहशत में है। मौके पर पहुंचे बैरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार मिश्रा ने परिजनों को समझा-बुझाकर 15 दिन का समय देकर धरना समाप्त कराया। इस मौके पर माता तेतरी देवी, नितेश सिंह, बबलू सिंह, अमित वर्मा, धर्मेंद्र यादव, भोलू सिंह शामिल रहे। वही, बबलू सिंह का कहना है कि यदि हरि सिंह को 15 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments