बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, HS समेत दो गिरफ्तार
On
बलिया। रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय व एसओजी टीम को संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान कटहुरा मोड़ पर बड़ी सफलता मिली। टीम ने नगरा थाना क्षेत्र के सरया बगडौरा निवासी अजय कुमार उर्फ गोलू पुत्र ललई राम तथा लहसनी निवासी अनिल चौहान पुत्र अखिला नन्द चौहान को चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
रसड़ा कोतवाली व एसओजी टीम गुरुवार को कटहुरा मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच, पहुंचे दोनों अभियुक्तों को मुखबीर की सूचना पर दबोच लिया गया। पुलिस के मुताबिक अजय कुमार उर्फ गोलू पुत्र ललई राम के पास एक तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की दो मोटर साईकिल यूपी-60 एच 2161 हीरो पैशन रंग कत्थई व UP 60 एसी 7961 ग्लैमर (खुला हुआ इंजन पार्टस एक बोरी मे रखा) बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया है।अभियुक्त अजय उर्फ गोलू उपरोक्त नगरा थाने का हिस्ट्री शिटर अपराधी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रनि नागेश उपाध्याय थाना रसड़ा, उनि संजय सरोज प्रभारी एसओजी टीम, उनि राजकपूर सिंह व उनि चन्द्रशेखर सिंह थाना रसड़ा, हेका वेदप्रकाश दूबे एसओजी टीम, हेका अनूप सिंह एसओजी टीम, हेका अतुल सिंह एसओजी टीम, कां. विजय राय एसओजी टीम, कां. रोहित यादव सर्विलांस सेल, कां. उमेश कुमार व धर्मेन्द्र प्रताप यादव थाना रसड़ा शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
14 Dec 2024 16:10:03
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा एन्टी रोमियो आपरेशन के तहत मनचलों तथा स्कूल आने जाने वाली बच्चियों पर...
Comments