बलिया : शैलेन्द्र सिंह व राजेश सिंह ने छोड़ी कांग्रेस, बताई ये वजह
On
बलिया। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में इस्तीफा का दौर शुरू हो गया। यहां कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को पार्टी से त्याग पत्र दे दिया। ये दोनों नेता एआईसीसी सदस्य के पद पर थे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को भेजे त्याग पत्र में एआईसीसी राजेश सिंह ने लिखा है कि 'मैं छात्र जीवन से ही कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते लगभग 25 वर्षों तक लगातार एनएसयूआई, युवा कांग्रेस एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में विभन्न पदों पर रहा। एआईआईसी का सदस्य भी निर्वाचित हुआ, लेकिन मौजूदा माहौल में पुराने कांग्रेसियों की लगातार हो रही उपेक्षा हो रही है। इसलिए अपने पद एवं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।' वहीं, 15 वर्षों तक कांग्रेस के झण्डे तले जनसेवा करने के साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संगठन सह प्रभारी एवं एआईआईसी शैलेन्द्र सिंह 'पप्पू' ने भी पार्टी पर निष्ठावान एवं पुराने कांग्रेसियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पद एवं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments