बलिया : दो पक्षों में जमकर बवाल, दर्जनों घायल, तीन रेफर ; गांव में तनाव

बलिया : दो पक्षों में जमकर बवाल, दर्जनों घायल,  तीन रेफर ; गांव में तनाव


बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद उत्तर टोला में आईटीआई स्कूल से जटवहा बाबा स्थान तक पीडब्ल्यूडी द्वारा पीचिंग कार्य के लिए गिट्टी गिराते समय दो पक्ष आमने-सामने आ गया। इस दौरान दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष  घायल हो गए। गंभीरावस्था में एक पक्ष के तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। घटना को लेकर गांव में तनाव है।
इब्राहिमाबाद गांव के उत्तर टोला में आईटीआई स्कूल से जटवहा बाबा स्थान तक पीडब्ल्यूडी द्वारा पीचिंग का कार्य प्रगति पर है। पीच करने के लिए ट्रैक्टर द्वारा गिट्टी  लाया जा रहा था। ऐसे में घर के सामने बनी सीढ़ी में ट्रैक्टर का पहिया छू जाने से गांव निवासी बच्चा यादव ने चालक की पिटाई कर दी। कई लोग वहां जुट गये। घटना को  लेकर तू तू मैं मैं होने लगी। देखते-देखते घटना मारपीट में तब्दील हो गई। मौके टांगी, फरसा, लाठी, भाला चलने लगा। इसमें इब्राहिमाबाद निवासी कामेश्वर सिंह (72), भवानी सिंह (60), चंद्रशेखर सिंह (40), श्रीकृष्ण सिंह (65), सत्येंद्र सिंह (40), जानकी शरण सिंह (35), विश्वजीत सिंह (28), अमित सिंह (25) व दूसरे पक्ष के परमेश्वर यादव (55), रमेश यादव (50), उमेश यादव (25), छठिया देवी (60), मंजू देवी (45) घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कामेश्वर सिंह, भवानी सिंह व चंद्रशेखर सिंह को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति है। पुलिस मौके पर जमी हुई है।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे