बलिया : प्राशिसं की बैठक में फैसला, 14 सितम्बर को BRC मुख्यालयों पर ताकत दिखायेंगे शिक्षक
On
बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को अध्यापक भवन में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 14 सितम्बर को जनपद के सभी ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर धरना दिया जायेगा। इस धरना में विद्यालय परिसर में एक साथ काम करने वाले सभी कर्मी एक साथ दरी पर बैठेंगे। शिक्षा मित्र संघ के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने भी अपना पूरा समर्थन दिया है। तय किया गया है कि विद्यालयों को बन्द कर सभी शिक्षक, शि्क्षामित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और रसोईया सभी धरना में प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में जितेन्द्र प्रताप सिंह, संजय दुबे, सुशील कुमार, विनय यादव, सन्तोष तिवारी, अजय सिंह, शक्ति कुमार मिश्र, अवधेश प्रसाद, तेजप्रताप सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव, ओम प्रकाश, तुषार कान्त राय, अजीत पाण्डेय, विद्या सागर, शशि कांत ओझा, प्रवीण कुमार ओझा, अजय सिंह, सतीश वर्मा, चन्दन सिंह, राधेश्याम सिंह, सुरेश आजाद, अनिल पाण्डेय और टुनटुन प्रसाद इत्यादि शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में एजेण्डा सह संयोजक अजय मिश्र ने रखा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक जितेन्द्र सिंह व संचालन डां राजेश पाण्डेय ने किया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दिया समर्थन
बैठक में मौजूद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री तथा शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी व पेंशनर्स अधिकार मंच के महासचिव वेद प्रकाश पाण्डेय ने 14 सितम्बर को बीआरसी मुख्यालयों पर आयोजित धरना को अपना समर्थन दिया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
11 Dec 2024 18:41:59
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
Comments