बलिया के शिक्षकों ने उठाई दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
On
बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान देवरिया पुलिस द्वारा आशीष यादव की बर्बर पिटाई एवं बीएसए की शिकायत के बाद भी दोषियों के खिलाफ अब तक दोषियों कोई कार्रवाई नहीं किए पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। एसोसिएशन ने देवरिया जिला प्रशासन के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव भी पारित किया है। संगठन के प्रदेश मंत्री अनिल कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर दोषी पुलिसकर्मियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग भी की है।
विगत दिनों देवरिया जनपद के प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपाती, ब्लॉक बनकटा के सहायक अध्यापक आशीष कुमार यादव की पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई की गई थी। पुलिस द्वारा शिक्षक की अकारण पिटाई करने से हड्डी फ्रैक्चर हो जाने के बावजूद भी दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। संगठन ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक व प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन से दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मतगणना में लगे शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए थी, न की उन्हें पीटने के लिए। प्रदेश के लाखों शिक्षक कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार के निर्देश पर इस महामारी में भी अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन निष्ठा से किए। ऐसे में देवरिया पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया है, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। कहा कि बीएसए देवरिया द्वारा पत्र लिखकर जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग करना सकारात्मक कदम है, लेकिन अब तक कार्रवाई न होना चिन्तनीय है। चेतावनी दी कि शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है तो प्रदेश भर के शिक्षक कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments