04 दिन में 105 अपराधियों तक पहुंची बलिया पुलिस, 09 तक चलेगा यह अभियान

04 दिन में 105 अपराधियों तक पहुंची बलिया पुलिस, 09 तक चलेगा यह अभियान


बलिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर कठोर अंकुश के लिए 04 जनवरी 2021 से 05 वर्षीय लुटेरों के सत्यापन/कार्यवाही को लेकर एक विशेष साप्ताहिक अभियान चलाया जा रहा है, जो 09 जनवरी तक जारी रहेगा। 
इस अभियान के क्रम में अब तक लूट के 152 अपराधियों में से 105 का सत्यापन थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं जाकर उनकी गतिविधि की जानकारी संकलित करते हुए स्वयं थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष के साथ अभियुक्तों की फोटो भी खिंचवाई गई। लूट के अभियुक्तों तथा उनके गैंग के सक्रिय सदस्यों की लगातार निगरानी करते हुए किसी भी अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई का निर्देश भी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया है। शेष 47 लुटेरों के सत्यापन की कार्यवाही प्राथमिकता पर है।

Post Comments

Comments