बलिया : सपा नेता ने दी चेतावनी
On
बैरिया, बलिया। बैरिया विधान सभा के बिजली अव्यवस्था को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता विजय कांत सिंह ने भाजपा सरकार को घेरते हुए बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पिछले 24 फरवरी को शोभा छपरा गांव में हाईटेंशन का तार टूट कर गिरने से दलजीत टोला निवासी तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में बैरिया थाने में 304ए का मामला दर्ज है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटियल जांच का आदेश दिया था। वहीं बिजली विभाग ने भी जांच किया था। कुल मिलाकर पुलिस की कार्रवाई का पता नहीं। मजिस्ट्रेटियल जांच में उप जिलाधिकारी बैरिया को लोगों ने अपना अपना बयान दर्ज कराया है। लेकिन बिजली विभाग ने अपने जांच में सब कुछ ठीक-ठाक दर्द दर्शाते हुए अधिकारियों एवं शासन को रिपोर्ट भेज दिया है, जो सरासर गलत और अन्यायपूर्ण है। अगर ऐसे ही हादसे होते रहे और सरकार को झूठे रिपोर्ट विभाग द्वारा भेजा जाता रहा तो आने वाले दिनों में बिजली से मरने वालों की संख्या ज्यादा हो जाएगी, क्योंकि विद्युतीकरण होने के बाद से अब तक बैरिया विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी जर्जर तार, खंभा, इंसुलेटर आज तक बदला नहीं गया है। अगर इसे बदला नहीं गया तो आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन होंगे। उन्होंने दलजीत टोला के तीन युवकों की मौत का मामले का उदाहरण देते हुए चेताया है कि समाजवादी पार्टी इन तीनों युवकों की मौत को भूल नहीं सकती है। इसके लिए शीघ्र ही एक आंदोलन किया जाएगा। अभी के सूबे की सरकार मे बगैर आन्दोलन या न्याय के लिए न्यायालय के शरण मे गये कोई काम होता नही दिख रहा है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments