बलिया : जनपदीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 30 और 31 को, खेल मंत्री भी रहेंगे मौजूद

बलिया : जनपदीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 30 और 31 को, खेल मंत्री भी रहेंगे मौजूद


बलिया। जिला युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 30 व 31 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। उक्त क्रम में जनपदीय कुश्ती व भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में 30 दिसंबर तथा एथलेटिक्स, कबड्डी एवं वाॅलीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन 31 दिसंबर को विकास खंड सोहांव के नरहीं खेल मैदान पर किया जाएगा।
31 दिसंबर को आयोजित जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त गोला प्रक्षेप, चक्का फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वॉलीबाल व कबड्डी की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगीं। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं की विजेता टीमें व खिलाडी़ ही जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे।

Post Comments

Comments