बलिया : चार केन्द्रों पर हुई एनसीसी 'A' सर्टिफिकेट की परीक्षा
On
बलिया। 90 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमान अधिकारी कर्नल डीबी राणा के निर्देशन में एनसीसी 'A' सर्टिफिकेट की परीक्षा रविवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया, जवाहर नवोदय विद्यालय सिन्हाचवर, रामनाथ पाठक इंटर कॉलेज लालगंज एवं श्रीनाथ इंटर कॉलेज गढ़मलपुर में संपन्न हुई, जिसमें 260 कैडेट शामिल हुए। लिखित परीक्षा के साथ-साथ ड्रिल, मैप रीडिंग एवं हथियार से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए। 'A' सर्टिफिकेट परीक्षा पास करने के बाद कैडेट को 'B' सर्टिफिकेट में प्रवेश के समय वरीयता दी जाती है। साथ ही सैन्य नौकरियों में भी इन्हें छूट प्रदान की जाती है। इस अवसर पर ANO स्नेह प्रकाश श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, कुमार बृजेश, सूबेदार मेजर देव बहादुर गुरुंग, ट्रेनिंग जेसीओ तरसेम लाल, सूबेदार मनोज कुमार, सूबेदार संजय कुमार बीएचएम कमल गुरुंग सहित 10 पीआई स्टाफ उपस्थित थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments