बलिया : प्रशासक व ईओ के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा
On
मनियर, बलिया। कथित रूप से अनियमित तरीके से प्रकाशित निविदा को निरस्त करने को लेकर निर्वाचित 14 सभासदों में से 9 सभासदों ने आदर्श नगर पंचायत मनियर के प्रशासक व ईओ के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर आरोप लगाया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श योजना 30 जनवरी 2020 स्वीकृत हुई एवं उसकी उपयोगिता अवधि 31 मार्च 2020 तक थी। प्रशासक एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा 11 अप्रैल 2021 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में निविदा प्रकाशन की सूचना दी गई है, जबकि कार्यालय पत्रांक संख्या 399 नगर पंचायत मनियर 09 मार्च 21 के अनुसार 10 मार्च
21 से निविदा पोर्टल पर शुरू है। समाचार पत्र में सूचना 11 मार्च 2021 में प्रकाशित है, जबकि 11 मार्च 2021 को शिवरात्रि की छुट्टी है। निविदा डालने की अंतिम तिथि 16 मार्च है। 13 एवं 14 को अवकाश है। 15 -16 को बैंक हड़ताल है। निविदा की तिथि जानबूझकर ऐसा दी गई है, ताकि निविदा अपने चहेते को दिया जा सके। निविदा प्रकाशन एवं डालने की तिथि में कम से कम 15 दिन का समय होना चाहिए। सभासदों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि 31 मार्च 2020 को उपयोगिता अवधि समाप्त हो गई है, जिसकी अनुमति शासन से पुनः प्राप्त नहीं की गई है। प्राक्कलन को रिवाइज भी नहीं कराया गया है। एक साल पूर्व की दर पर कार्य कराने से कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होगी, जो जनहित में अत्यंत अनुचित है। सभासदों ने जिलाधिकारी से निविदा को निरस्त करने की मांग की है। साथ नियमानुसार उपयोगिता अवधि प्राप्त कर प्राक्कलन रिवाइज कराकर निविदा प्रकाशन एवं डालने की बीच पर्याप्त समय देकर पुनः निविदा कराई जाय। निविदा निरस्त करने की मांग करने वालों में सभासद प्रमिला देवी, इफ्तेखार अहमद, मीरा सिंह, शिल्पी देवी, गिरजा शंकर राय, विनय कुमार जायसवाल, उषा देवी, अमित कुमार सिंह एवं प्रभावती देवी है।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 Dec 2024 10:13:36
जौनपुर : बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या...
Comments