बेल्थरारोड टू बलिया वाया सिकन्दरपुर रूट पर खूब गूंजा संजय भाई-संजय भाई
On
बलिया। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई का समाजवादी पार्टी के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। संजय भाई लखनऊ से बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुचे, जहां हजारों कार्यकर्ताओ ने गाजे बाजे एव फूल मालाओं के साथ गगनभेदी नारा लगाते हुए स्वागत किया। वहां से काफिला माल्दह, वंशीबजार, नवानगर होते हुए सिकन्दरपुर पहुंचा। रास्ते भर जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। सिकन्दरपुर से जुलूस खेजुरी, सुखपुरा, हनुमानगंज होते हुए पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचा, जहां स्वागत समारोह आयोजित था। स्वागत से अभिभूत शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने कहा कि प्रदेश का विकास सिर्फ अखिलेश यादव ही कर सकते है। तानाशाह सरकार से पूरे प्रदेश में सिर्फ समाजवादी पार्टी ही लड़ रही है। तानाशाहों को पराजित करने की क्षमता सिर्फ सपा में ही है। राष्द्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही एक मात्र भविष्य के नेता है, जिनकी सोच सभी वर्गों के विकास की है। यही सब देख कर मैं समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। आज आप लोगों का स्नेह और प्यार देख कर मन और भी गदगद हो गया।
पार्टी के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव स्वयं बेल्थरारोड स्टेशन पर पहुंच कर स्वागत किये और पूरे रास्ते भर साथ रहे। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" एवं महासचिव राजन कन्नौजिया ने 51 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया। पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में अनिल राय, लक्ष्मण गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, साथी रामजी गुप्ता, रविन्द्र यादव, हीरालाल वर्मा, कुबेर नाथ तिवारी, अनिकेत साहनी, रामेश्वर पासवान, जमाल आलम, राजेश पासवान, हरेन्द्र सिंह, विजय शंकर यादव, श्रीमती पुनिता सिंह सोनी, शमसाद वसपरी, सुभाष यादव, अजय यादव, अकमल नईम खा, अजित मिश्र, शशिकान्त चतुर्वेदी, जय प्रकाश यादव, बीरबल राम, जुबेर सोनू, जेडी, जलालुद्दीन, विश्वनाथ चौधरी, राघवेंद्र खरवार, राकेश यादव, हरेन्द्र गोंड़, मंटू दुबे, अजय यादव, रामनाथ पटेल, सतेंद्र यादव, राजेन्द्र खरवार, दिग्विजय सिंह, मु. अलिल्लूलाह, ओपी यादव, प्रभुनाथ पहलवान, बब्बलु खा, जगमोहन बिन्द, राम भरोसे, वीरेंद्र पासवान आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव व संचालन महासचिव राजन कन्नौजिया ने किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments