यूपी बोर्ड का नया प्रयोग : बलिया DIOS ने जारी किया प्री बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम

यूपी बोर्ड का नया प्रयोग : बलिया DIOS ने जारी किया प्री बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम


बैरिया, बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षार्थियों के लिए नया प्रयोग शुरू किया है। इस क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ ब्रजेश मिश्र ने जनपद के समस्त विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा कराने के लिए समय सारणी जारी किया है। पीएनइंटर कॉलेज दुबेछपरा के प्रधानाचार्य गिरिजेश दत्त शुक्ल ने बताया कि जारी समय सारणी के अनुसार आगामी 24 फरवरी से 5 मार्च तक यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षा विद्यालय पर होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी समय सारणी में सुबह 9:30 से 12:00 तक हाई स्कूल एवं दोपहर 12:30 बजे से 3:00 बजे तक इंटर की परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया है कि वह समय से परीक्षा के लिए नोटिस बोर्ड पर चस्पा निर्देश के अनुसार परीक्षा में प्रतिभाग करें। अनुपस्थित होने पर कार्रवाई हो सकती है।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments