बलिया DM ने एक बार फिर की अभियंताओं संग बैठक, ताकि...
On
बलिया। आगामी बरसात में कॉलोनियों में जलजमाव ना हो, जलनिकासी आसानी से हो जाए, इसकी पहल दिन-ब-दिन और तेज होती जा रही है। जिलाधिकारी एसपी शाही सोमवार को एक बार फिर नगरपालिका के ईओ व जेई, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन व अन्य एई-जेई तथा छात्रशक्ति कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार व इंजीनियर के साथ बैठ कर इस पर चर्चा की। खास तौर पर लोनिवि के अभियंताओं को ततपरता से लग जाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि चाहे जैसे भी हो, बरसात से पहले जलनिकासी को सुगम बना देना है। उनके निर्देश पर इंजीनियरों ने अलग से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठ कर प्रोजेक्ट पर गहन-विचार विमर्श किया।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक आवास से लेकर पार्क-इन होटल पर कराए गए नाप-जोख के बाद लंबाई, चौड़ाई और गहराई के बारे में जानकारी ली। कहा कि कई एजेंसी के कार्य करने से काफी कन्फ्यूजन होगी, लिहाजा प्रयास है कि अब एक ही एजेंसी पूरा काम कराए। ठेकेदार से कहा कि परिखरा से पार्किंग व एनसीसी तिराहा तक नए प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दें, जिसमें सड़क के साथ कालोनी का भी पानी निकालने की बात हो। इस बात का ध्यान रहे कि टेल तक कार्य की मॉनिटरिंग हमेशा इंजीनियर करते रहें, ताकि कहीं भी कुछ गड़बड़ नहीं होने पाए। सीडीओ विपिन जैन, डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय, सन्त कुमार आदि मौजूद थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
11 Dec 2024 18:17:59
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे...
Comments